भारतीय सेना के जवान मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं. देश की सीमाओं की सुरक्षा हो या आपातकालीन स्थितियों में मोर्चा संभालना हो. भले ही मामला मुसीबत में फंसे इंसान से जुड़ा हुआ हो, या फिर बेजुबान जानवर से. ऐसा ही मामला आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
एक बीएसएफ जवान, जो ऑफ ड्यूटी था और विमान से कहीं जा रहा थे. अचानक ही उनकी बगल वाली सीट पर बैठे यात्री को सीने में दर्द होने लगा. इसके बाद जवान ने परिस्थिति को समझते हुए उचित कदम उठाया और उस मेडिकल सहायता देकर शख्स की जान बचाई. अब ‘बीएसएफ’ (सीमा सुरक्षा बल) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से उस जवान की बहादुरी को सलाम किया है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीएसएफ ने लिखा, ‘एक प्रहरी कभी छुट्टी पर नहीं होता.’
A #प्रहरी is never off Duty…
Swiftly acting to the inflight emergency response call for medical help to a passenger suffering from acute chest pain & breathlessness, Dr Lokeshwar Khajuria SMO #BSF provided all necessary medical help to co traveller & saved a precious human life pic.twitter.com/f2iKs3jWyi— BSF (@BSF_India) July 9, 2019
फ्लाइट में सफर के दौरान एक यात्री को सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द की शिकायत हुई. हालात इमरजेंसी के हो गए. ऐसे में बीएसएफ में एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया मदद के लिए आगे आए और शख्स को जरूरी मेडिकल सहायता देकर उनकी जिंदगी बचाई.
इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन चूका है. सब भारतीय जवान की तारीफ कर रहे है और उनके काम को सलाम कर रहे है.
बी पॉजिटिव इंडिया, बीएसएफ जवान के साहस को सलाम करता है और उम्मीद करता है कि आप से प्रेरणा लेकर देश निर्माण में लोग अपना योगदान देंगे.